राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राह चलती महिलाओं के पर्स छीन हो जाते थे फरार, बीकानेर पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार - बीकानेर पुलिस खबर

रास्ते में गुजर रही अकेली महिलाओं से पर्स छीनने वाली गैंग को बीकानेर पुलिस ने पकड़ लिया है. बीकानेर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस को कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

Purse snatching gang arrested, पर्स छीनने वाली गैंग गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2019, 9:27 AM IST

बीकानेर. शहर में पिछले कई दिनों से पैदल और स्कूटी पर जा रही महिलाओं से अचानक पर्स छीनकर भाग जाने वाले बदमाशों की गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है. शहर की कुंडली थाना पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर पिछली घटनाओं के खुलासे करने के प्रयास कर रही है.

महिलाओं से पर्स छीनने वाली गैंग गिरफ्तार

वहीं कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अकेली रहा गुजर महिला या स्कूटी पर सवार महिला से पर्स छीनने की घटनाएं सामने आ रहीं थीं. जिसके बाद इनकी तलाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

पढ़ें: करतारपुर गलियारा : पाकिस्तान द्वारा टैक्स वसूली का विरोध, राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेता बोले- ये ओछी मानसिकता

पूनिया ने कहा कि यह आरोपी बड़े शातिर हैं. ये उस इलाके में ही घटनाओं को अंजाम देते थे, जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. जिससे कि किसी भी तरह से वारदात का कोई सबूत ना रहे. साथ ही इन तीनों बदमाशों का क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details