राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की बीकानेर में सभा 3 मई को,  वी सतीश ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम मोदी की बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में 3 मई को जनसभा होनी है. ऐसे में सह प्रभारी वी सतीश ने जनसभा के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लिया.

भाजपा के नेता और कार्यकर्ता

By

Published : Apr 30, 2019, 10:29 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान के बाद अब राजस्थान में शेष बची 12 लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा आलाकमान पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है. 6 मई को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे वी सतीश

आगामी 3 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश भाजपा सह प्रभारी वी सतीश मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की और लोकसभा सीट के चुनावी समीकरणों को लेकर चर्चा की.

इस दौरान देहात भाजपा जिलाध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, प्रदेश भाजपा महामंत्री कैलाश मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला संगठन लोकसभा चुनाव प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस दौरान वी सतीश ने चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details