राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों ने जायज मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर के किसानों के प्रतिनिधियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने जल्द निस्तारण की मांग रखी और मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Bikaner news, बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट

By

Published : Oct 10, 2019, 11:03 PM IST

बीकानेर. किसानों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को चार में से दो नए समूह में नहरी पानी देने, टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान की मुआवजे के साथ ही अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शंभू सिंह ने बताया कि पिछले दिनों टिड्डी दल के चलते बीकानेर जिले में किसानों को भारी नुकसान हुआ है और फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है. लेकिन अब तक के नुकसान का आकलन और मुआवजे की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में 4 में से 2 समूह में पानी देने की मांग भी जारी है.

पढ़ेंः आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा खरीफ 2018 की फसल के बीमा का भुगतान कटाई प्रयोग के अनुसार देने की मांग भी अभी तक लंबित है. उनका कहना है कि किसानों की संपूर्ण पैदावार को सरकार ही खरीदते समय पर भुगतान करे. इसको लेकर भी पूर्व में ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और यदि आने वाले समय में कार्रवाई नहीं हुई तो बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details