राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Opium seized in Bikaner: किसानों ने कर ली अफीम की खेती, पौधे में चीरा लगाने से पहले ही पहुंच गई पुलिस

शनिवार को बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. एक और जहां नाल थाना पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत का 20 किलो अफीम पकड़ा, तो वहीं जसरासर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 19 क्विंटल से ज्यादा अफीम की खेती को (Huge amount of opium seized in Bikaner) पकड़ा.

Huge amount of opium seized in Bikaner
बीकानेर पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 2, 2022, 11:49 PM IST

बीकानेर.जिला पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत शनिवार को अफीम की खेती और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. तीन अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई जहां नाल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करते हुए कार में सवार दो लोगों को 20 किलो अफीम की तस्करी करते हुए पकड़ा. वहीं दूसरी और जसरासर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही अफीम की खेती को पकड़ा (Huge amount of opium seized in Bikaner) है.

जसरासर थाना पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग खेतों में अफीम की खेती की सूचना पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि किसानों ने चोरी छुपे अफीम की खेती कर रखी थी और अब पौधों में चीरा लगाने की तैयारी थी. लेकिन पौधों में चीरा लगाने की किसानों की योजना धरी रह गई और पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर दी. जसरासर थानाधिकारी देवीलाल के मुताबिक गुन्दूसर की रोही में दूसरी फसलों की आड़ में आरोपी पूर्णाराम ने अफीम की खेती कर रखी थी जिसमें दो क्विंटल अफीम के पौधे जब्त किए गए. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं गुन्दूसर की रोही में किसान रामलाल ने दूसरी फसलों के साथ अफीम की खेती कर रखी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 17 क्विंटल अफीम के पौधे जब किए हैं.

पढ़ें:पुलिस के लिए मुसीबत बनी अफीम, फसल नष्ट करने के दौरान आंख और फेफड़ों पर हो रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details