बीकानेर. जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में पानी बिजली और मनरेगा के कार्यों को लेकर अधिकारियों की लापरवाही के मुद्दे उठाए.
पहली बैठक में सबसे ज्यादा पेयजल संबंधी योजनाओं में पेयजल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने बैठक में कलेक्टर के देरी से आने को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर कलेक्टर के सामने सवाल जवाब होने से अधिकारियों की मनमर्जी पर अंकुश लगेगा.