बीकानेर. लंबे समय से दावों के बीच एक बार फिर बीकानेर जिला प्रशासन ने शहर में संचालित हो रही दूध की डेयरियों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. दरअसल शहर में अवैध दूध की डेयरियों को लेकर प्रशासन हर बार सर्वे कराकर बाहर करने की बात कहता है. लेकिन यह बात केवल कागजों तक ही सीमित रहती है.
पढ़ें- शिक्षक की पिटाई से नाराज छात्र बिन बताए घर की बजाय पहुंचा ननिहाल, स्कूल में परिजनों का हंगामा
गुरुवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बीकानेर के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी उपकरण मुख्यालयों में उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें आमजन की समस्याओं को लेकर उनकी समीक्षा की. साथ ही जनसुनवाई में आए फरियादियों की परिवाद पर मौके पर ही अधिकारियों को उसके निस्तारण को लेकर दिशा निर्देश दिए.
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं इस दौरान शहर में संचालित अवैध दूध की डेयरियों को लेकर आए परिवाद के बाद कलेक्टर ने इस पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अधिकारियों को इसके लिए डेयरियों का सर्वे करने के निर्देश दिए. साथ ही सर्वे के बाद शहर में संचालित अवैध दूध की डेयरियों को शहर से बाहर स्थानांतरण करने की कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए.