राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: नाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा

दीपावली के त्यौहार के बीच बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. ट्रक से लाखों रुपए मूल्य की शराब बरामद हुई है.

illegal liquor Bikaner
illegal liquor Bikaner

By

Published : Nov 2, 2021, 11:38 AM IST

बीकानेर. त्योहारी सीजन में अवैध शराब की तस्करी को रोकने को लेकर बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की नाल थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. शराब की कीमत 40 से 50 लाख रुपए के बीच है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गेहूं की बिल्टी की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी.

बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. चारण ने बताया कि जैसलमेर रोड पर इस ट्रक को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया. ट्रक में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई थी और चालक ने इसे सूरतगढ़ से भरना बताया. शराब को बाड़मेर ले जाया जा रहा था. गेहूं की बिल्टी की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी.

पढ़ें:कहीं विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म तो कहीं मासूम के साथ अश्लीलता

पुलिस के मुताबिक, ट्रक में करीब 40 से 50 लाख रुपए की शराब लदी हुई थी और चालक ने पुलिस को गेहूं की बिल्टी दिखाई. चालक ने बताया कि गेहूं श्रीगंगानगर से बाड़मेर ले जा रहा था. जब पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली, तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details