राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर ने ली रहत की सांस, 32 सैंपल आए नेगेटिव, पांच Corona पॉजिटिव रोगी डिस्चार्ज - 6 positive discharge

बीकानेर के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा. जहां सभी सैंपल नेगेटिव आए, जिसके चलते प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली. वहीँ चुरू के पहले कोरोना पॉजिटिव पांच रोगियों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

बीकानेर न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  32 जांच नेगेटिव,  6 पॉजिटिव डिस्चार्ज,  चूरू कोरोना पॉजिटिव,  Bikaner News,  Corona update,  32 Probe Negative,  6 positive discharge,  Churu Corona Positive
बीकानेर ने ली रहत की सांस

By

Published : Apr 10, 2020, 7:47 AM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस के चलते आ रही बुरी ख़बरों के बीच बीकानेर के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा. जिले के पीबीएम अस्पताल में चूरू के भर्ती पांच पॉजिटिव रोगियों का इलाज के दौरान पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जहां चिकित्सकों में उत्साह दिखाई दिया. वहीं मरीजों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर वापस चूरू के लिए रवाना कर दिया गया.

हालांकि इन मरीजों की तीन जांच होनी है और अब तक एक ही जांच हुई है. ऐसे में दोनों जांचे नेगेटिव आने के बाद ही पूरी तरह से कोरोना नेगेटिव माना जाएगा. इन रोगियों को पीबीएम अस्पताल से रवाना करते समय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम मौजूद रहे.

ये पढ़ें-बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 6 दिनों में 20 पॉजिटिव केस आए सामने

वहीं दूसरी ओर जहां बीकानेर में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे, सैंपल जांच के सातवें दिन पहली बार सभी 32 जांचों के नेगेटिव आई है. दरअसल पिछले 6 दिन से लगातार कोरोना के रोगी बीकानेर में मिले हैं और लगातार रोगी सामने आने के चलते चिकित्सा और जिला प्रशासन आशंकित नजर आ रहा था. लेकिन गुरुवार को 32 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details