बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को तैनात करने की विद्या संबल योजना (Application date extended in Vidya Sambal Yojana) में अब आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसको लेकर शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए नए सिरे से कार्यक्रम जारी किया है. जारी आदेशों के मुताबिक केवल तिथियों के अंतिम दिवस में वृद्धि की गई है, बाकी पूरी प्रक्रिया पूर्व के आदेश के अनुसार ही रहेगी.
पूर्व में 4 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन शुक्रवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने संशोधन का आदेश जारी कर आवेदन की तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दी है.अब 7 नवंबर तक आवेदन (Vidya Sambal Yojana last date 7 november) किए जा सकेंगे. प्राप्त आवेदनों को स्कूल की ओर से 9 नवंबर को स्कूल नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया जाएगा. इसके बाद 11 नवंबर तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों के दस्तावेज की जांच के बाद आवेदकों की अस्थाई वरीयता सूची जारी की जाएगी. 12 नवंबर से 14 नवंबर तक इस अस्थाई वरीयता सूची पर आपत्ति मांगने के बाद 16 नवम्बर को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी. 17 और 18 नवम्बर को मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी और इसके बाद 19 नवंबर को चयनित आवदेकों के आदेश जारी किए जाएंगे. 26 नवंबर तक उनको कार्य ग्रहण करना होगा.
पढ़ें.विद्या संबल योजना: स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 2 नवंबर से, जानिए कितना मिलेगा मानदेय