बीकानेर/सीकर.कोरोना काल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे ऑनलाइन एजुकेशन के प्रयासों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा की दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम के तहत आकाशवाणी में निशुल्क स्लॉट उपलब्ध करवाने को लेकर पत्र लिखा था. सोमवार को प्रसार भारती ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है.
आकाशवाणी की कार्यक्रम प्रमुख रेशमा खान ने इसको लेकर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उदयपुर को पत्र लिखकर निशुल्क स्लॉट के लिए सामग्री उपलब्ध करवाने की बात कही है. दरअसल, शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कोरोना के चलते स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होने का हवाला देते हुए शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण की जानकारी दी थी.