राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के परिवार के 3 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले के कोलायत से विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.

bikaner news, rajasthan news
भंवर सिंह भाटी के परिवार के 3 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 7, 2020, 4:48 PM IST

बीकानेर.देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में भी हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं अब बीकानेर के कोलायत से विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद भाटी अपने जयपुर स्थित आवास पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.

भंवर सिंह भाटी के परिवार के 3 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

हालांकि, उच्च शिक्षा मंत्री ने परिवार के सदस्यों को लेकर इस बात की जानकारी नहीं दी कि पॉजिटिव कौन हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं, दो दिन पहले भाटी बीकानेर में दौरे पर थे और इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी. ऐसे में उनकी भी संक्रमित होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंःबीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 40 लाख रुपए के गबन का आरोप

बता दें कि, बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़ और पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सलीम भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के लेकर प्रशासन भी काफी चिंतित है. प्रशासन कोरोना पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन आए दिन यहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details