राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 27, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 9:51 PM IST

ETV Bharat / state

Youth attempted suicide: एसपी कार्यालय में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में उपचार जारी

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Youth attempted suicide in Bhilwara SP Office, admitted to hospital
Youth attempted suicide: एसपी कार्यालय में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में उपचार जारी

युवक ने एसपी ऑफिस में क्यों किया सुसाइड का प्रयास

भीलवाड़ा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. घटना से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वहां मौजूद स्टाफ ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसका इलाज महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में जारी है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

इसको लेकर पहले ही भीमगंज थाने में मुकदमा दर्ज है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिला चिकित्सालय में एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा पंहुची और मामले की जानकारी ली. इस दौरान चंचल मिश्रा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर के दादाबाड़ी निवासी राकेश कुमार खटीक का कोई पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. जिसे लेकर भीमगंज थाने में मामला दर्ज है और इसकी जांच जारी है.

पढ़ेंःपुलिस कस्टडी में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती...महिला को झांसा देकर हड़पे थे जेवर

एएसपी चंचल मिश्रा ने यह भी कहा कि युवक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज परिवाद देने आया था. इस बीच उसने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने जानकारी मिलने के साथ ही युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास के चलते कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका डॉक्टरों की देखरेख में उपचार जारी है.

Last Updated : Mar 27, 2023, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details