भीलवाड़ा.महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रशासन की ओर से ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए मेमोग्राफी सुविधा निशुल्क कर दी गई है. इसके लिए महिलाओं को यूनियन और चिकित्सक द्वारा निशुल्क जांच की पर्ची दी जाएगी. जिससे वह शहर में कही भी निजी लैब पर निशुल्क जांच करवा सकेगी.
निशुल्क जांच की गई मांग
राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाली ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाएं पैसे के अभाव के चलते जांच नहीं करवा पाती है.जिस कारण वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो जाती है. जिसको लेकर पीएमओ डॉ.अरुण गोल्ड और सीएमएचओ डॉ.मुस्ताक खान से वार्ता की और ऐसी पीड़ित महिलाओं की निशुल्क जांच करवाने की मांग की गई.