राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकास शर्मा को मिली भीलवाड़ा पुलिस की कमान - राजस्थान में 56 आईपीएस के तबादले

प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 56 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. जहां विकास शर्मा को भीलवाड़ा पुलिस की कमान मिली है. वहीं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को बीकानेर पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है.

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, भीलवाड़ा हिंदी न्यूज, bhilwara hindi news, sp vikash sharma,  Superintendent of Police Vikas Sharma, राजस्थान में 56 आईपीएस के तबादले
भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा

By

Published : Jan 5, 2021, 8:23 AM IST

भीलवाड़ा.राज्य सरकार ने देर रात 56 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जहां भीलवाड़ा की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का स्थानांतरण बीकानेर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. वहीं जयपुर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी के विकास शर्मा को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है. पिछले काफी दिनों से भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के स्थानांतरण की चर्चा हो रही थी. जहां देर रात जारी तबादला सूची में प्रीति चंद्रा का तबादला कर दिया गया है. वहीं विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेवारी सौंपी है.

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का स्थानांतरण

गत माह भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आए. जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान भीलवाड़ा से गुजरने वाली कोठारी, बनास और खारी नदी में अवैध खनन को लेकर नाराजगी जाहिर की. जहां डॉ. रघु शर्मा ने बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को बजरी माफियाओं पर सख्त लगाम लगाने के निर्देश दिए. उसी के बाद पुलिस महकमे और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा थी कि जब भी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची आएगी. तब भीलवाड़ा की कमान नये पुलिस अधिकारी को मिलेगी. इसी को देखते हुए विकास शर्मा को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है.

यह भी पढ़ें:बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

विकास शर्मा के लिए यह होगी चुनौती

भीलवाड़ा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होगी. राजस्थान में बनास नदी भीलवाड़ा जिले से गुजरती है, यहां से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध बजरी दोहन जारी है. यह बजरी माफिया पास ही के जिलों में महंगे दाम पर बेचते हैं. इन बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने की नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा पर की चुनौती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details