भीलवाड़ा.राज्य सरकार ने देर रात 56 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जहां भीलवाड़ा की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का स्थानांतरण बीकानेर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है. वहीं जयपुर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी के विकास शर्मा को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है. पिछले काफी दिनों से भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के स्थानांतरण की चर्चा हो रही थी. जहां देर रात जारी तबादला सूची में प्रीति चंद्रा का तबादला कर दिया गया है. वहीं विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेवारी सौंपी है.
गत माह भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आए. जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान भीलवाड़ा से गुजरने वाली कोठारी, बनास और खारी नदी में अवैध खनन को लेकर नाराजगी जाहिर की. जहां डॉ. रघु शर्मा ने बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को बजरी माफियाओं पर सख्त लगाम लगाने के निर्देश दिए. उसी के बाद पुलिस महकमे और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा थी कि जब भी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची आएगी. तब भीलवाड़ा की कमान नये पुलिस अधिकारी को मिलेगी. इसी को देखते हुए विकास शर्मा को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है.