भीलवाड़ा. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कर रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा जिले के से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूसखोरी और परिवहन विभाग का वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परिवहन निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
राजस्थान में घूसखोरी और अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर तस्वारिया के निकट ट्रक चालकों से शाहपुरा परिवहन दस्ते की अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है. इस पर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने परिवहन निरीक्षक को निलंबित कर दिया और गार्ड को हटा दिया है. साथ ही परिवहन निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें.अजमेर: बस में जा रहे एक युवक से 40 लाख रुपए का सोना जब्त
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाईवे पर गुलाबपुरा क्षेत्र में तस्वारिया के निकट ट्रक और ट्रेलर खड़े नजर आ रहे हैं. चालकों से नए मोटर व्हीकल एक्ट का भय दिखाकर वीडियो में गार्ड चालकों से अपशब्द कहते हुऐ पैसे लेते नजर आ रहा है. निरीक्षक भी धमकाने के अंदाज में दिख रहे हैं.
शिकायत पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारियों को जांच करने को कहा. शाहपुरा डीटीओ राजीव त्यागी ने वीडियो के आधार पर जांच की. जिसके बाद परिवहन निरीक्षक को निलंबित करते हुए गार्ड को हटा दिया.
यह भी पढ़ें.जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार
वीडियो में दस्ता प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा धमकाते हुए कह रहे हैं कि सारे के सारे तुम यहां पंच बन रहे हैं और ऑनलाइन चालान बन गया तो अभी मैसेज आ जाएगा. नो पार्किंग का न्यूनतम चालान 5000 रूपये है. एक बार मैंने फोटो खींच ली तो इसके बाद तुम्हें ही ऑफिस आना होगा. एंट्री जमा कराओ और जाओ तुम्हारी सौ रुपए के चक्कर में मेरे को नहीं पड़ना है, मेरे पास चालान है कटानी है तो कटावो. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.