राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला सरपंच की अनूठी पहल, खुद कर रहीं क्षेत्र में फॉगिंग और बांट रहीं मास्क

कोरोना वायर की चपेट में सबसे अधिक मामले भीलवाड़ा से हैं. शहर के अलावा कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगाया गया है. इस स्थिति में देवरिया ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत वे खुद ही क्षेत्र में फॉगिंग कर रही हैं. साथ ही वे लोगों को मास्क और पम्फलेट बांट रही हैं.

By

Published : Mar 27, 2020, 3:23 PM IST

bhilwara news, कोरोना वायरस
महिला सरपंच की अनूठी पहल

भीलवाड़ा. जिले की शाहपुरा पंचायत समिति की देवरिया ग्राम पंचायत की महिला सरपंच किस्मत गुर्जर ने अनूठी पहल की है. भले ही देश में कोरोना जैसी महामारी का खूब दौर चल रहा है लेकिन महिला सरपंच का जज्बा अनूठा है. जो ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए खुद फॉगिंग कर लोगों को मास्क और जन जागृति के लिए पम्फलेट वितरित कर रही हैं.

महिला सरपंच की अनूठी पहल

जिले की देवरियां ग्राम पंचायत की सरपंच किस्‍मत गुर्जर ने विश्‍वव्‍यापी महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने स्‍तर पर गांव में सेनेटाईजिंग शुरू की है. कैन्द्रिय मंत्री थावर चन्‍द गहलोत के अतिरिक्‍त निजी सचिव, शंकर गुर्जर की सरपंच गुर्जर कहती हैं कि इस बीमारी का ईलाज ही इससे बचाव है.

इसके कारण मैंने गांव में सोडियम हाइड्रोक्‍लो‍राईड का छिड़काव कर सैनिटाइज किया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को मास्‍क और कोरोना से बचाव के लिए पंपलैट बांटा जा रहा है. जिससे की ग्रामीण ज्‍यादा से ज्‍यादा इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सके और अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सके.

यह भी पढ़े.COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी

किस्मत गुर्जर ने कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी नहीं फैले और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में खुद फॉगिंग कर रही हूं. जनता को इस महामारी से बचाव के लिए नि:शुल्क घर जाकर मास्क वितरण करने के साथ ही जन जागृति के लिए पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं.

जिससे इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में यह बीमारी नहीं फैलें. अब जरूरत है देश में किस्मत गुर्जर की तरह ही अन्य जनप्रतिनिधियों की जो अपने क्षेत्र में इसी तरह पहल करें तो निश्चित रूप से कोरोना जैसी महामारी की चैन वही खत्म हो सके और यह बीमारी आगे नहीं फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details