भीलवाड़ा. प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. भीलवाड़ा में अनुशासन पखवाड़े में कोरोना के बड़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसीलिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
भीलवाडा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले फल सब्जी मण्डी का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होने सोशल डिस्टेंसिंग कि पालना और मास्क लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाते हुए सुबह 8 बजे ही मण्डी कारोबार बन्द करवा दिया. पुलिस अधीक्षक के मण्डी पहुंचने पर वहां कुछ देर के लिए विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई. इस पर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सब्जी मण्डी मे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कार्यवाई कि जा रही है. पुलिस लगातार प्रयासरत है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना आमजन करते रहें. लेकिन इसके लिए आमजन को भी सतर्क होना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें -कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ होगी मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश