राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक ने कृषि उपज मंडी का लिया जायजा, कोरोना गाइडलाइन पालना के दिए निर्देश

भीलवाड़ा में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा कि सख्ती से पालना कराई जा रही है. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फूले फल सब्जी मण्‍डी का निरीक्षण किया.

जन अनुशासन पखवाड़े, agricultural produce market, भीलवाड़ा न्यूज, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, महात्मा ज्योतिबा फूले फल सब्जी मण्‍डी, Bhilwara News, Superintendent of Police Vikas Sharma, Mahatma Jyotiba Phule Fruit Vegetable Market
कृषि उपज मंडी का लिया जायजा

By

Published : Apr 29, 2021, 5:35 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. भीलवाड़ा में अनुशासन पखवाड़े में कोरोना के बड़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसीलिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

कृषि उपज मंडी का लिया जायजा

भीलवाडा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले फल सब्जी मण्‍डी का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्‍होने सोशल डिस्टेंसिंग कि पालना और मास्‍क लगाने के निर्देश दिए. उन्‍होंने कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाते हुए सुबह 8 बजे ही मण्‍डी कारोबार बन्‍द करवा दिया. पुलिस अधीक्षक के मण्‍डी पहुंचने पर वहां कुछ देर के लिए विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई. इस पर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सब्‍जी मण्‍डी मे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कार्यवाई कि जा रही है. पुलिस लगातार प्रयासरत है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना आमजन करते रहें. लेकिन इसके लिए आमजन को भी सतर्क होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें -कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ होगी मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश

कृषि मंडी में पूरे जिले से किसान आते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. पुलिस लोगों को लगातार कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

शहर की सड़कों पर पुलिस ने बनाए चालान

शहर में कफ्यूं के 13 वें दिन भी बेवजह घूमने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने लोगों के चालान भी बनाए. शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने आने जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद अधिकांश लोगों के चालान बनाए और समझाइश की कि वह बिना काम घर से बाहर नहीं निकलें. लगातार समझाईश के बावजूद लोगों के नहीं मानने पर 1000 चालान रोजाना बनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details