राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जौहर को पाठ्यक्रम से हटाने के विरोध में करणी सेना सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन...सोमवार को निकालेगी अर्थी

श्रीराजपूत करणी सेना भी पाठ्यक्रम में बदलाव के विरोध में कूद गई है. करणी सेना के प्रदेश महासचिव ने कहा है कि सरकार जौहर के बिंदु और चित्र हटाती है तो प्रदेशभर में करणी सेना की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने सीएम से शिक्षामंत्री का इस्तीफा मांगा है.

करणी सेना ने दी सरकार को चेतावनी

By

Published : May 18, 2019, 12:45 PM IST

भीलवाड़ा. पाठ्यक्रम में बदलाव का मामला प्रदेश में धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. महाराणा प्रताप, सावरकर के बाद सरकार ने पाठ्यक्रम से जौहर का चित्र हटा दिया जिससे प्रदेश में सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जौहर को हटाने को लेकर श्री राजपूत करणी सेना सोमवार को शहर में उग्र प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर करणी सेना ने सीएम से शिक्षामंत्री का इस्तीफा मांगा है.

करणी सेना ने दी सरकार को चेतावनी

करणी सेना के प्रदेश महासचिव विश्व बंधु सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को हम चेतावनी देते है कि कि अगर इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई तो ठीक नहीं होगा. डोटासरा का तर्क है कि जौहर से आने वाली पीढ़ियों पर विपरीत असर पड़ेगा, लेकिन शिक्षा मंत्री को समझना चाहिए कि सती प्रथा और जौहर में बहुत अंतर है. हम सती प्रथा के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अगर जौहर पर उंगली उठती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने मंत्री डोटासरा को चेतावनी देते हुए कहा किअगर पाठ्यक्रम में आपने बदलाव किया जाता है तो आने वाले कल के लिए तैयार रहना, क्योंकि सरकार बदली है करणी सेना तो वो ही है.

सोमवार को निकालेंगे अर्थी

पाठ्यक्रम से जौहर को हटाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में सोमवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री की अर्थी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details