भीलवाड़ा.महाराष्ट्र से अपने पैतृक गांव आए मजदूर की क्वॉरेंटाइन के दौरान तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद मजदूर को महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मजदूर के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
जिले के हलेड गांव का रहने वाला सुरेश जाट पिछले दिनों महाराष्ट्र से अपने घर आया था. जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने सुरेश जाट को होम क्वॉरेंटाइन किया हुआ था, लेकिन बुधवार देर रात अचानक सुरेश की तबीयत बिगड़ गई.
महाराष्ट्र से आए मजदूर की मौत, रिपोर्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव पढ़ें:कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत
सुरेश को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने सुरेश का कोरोना का सैंपल लिया. रिपोर्ट में मृतक सुरेश कोरोना संक्रमित निकला.
जिसके बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है. भीलवाड़ा जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में तीन भीलवाड़ा जिले के व एक मध्यप्रदेश के नीमच की महिला है.
दूसरे राज्यों से आए मजदूरों ने भीलवाड़ा जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, लगातार यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. 20 मार्च से भीलवाड़ा के निजी अस्पताल से कोरोना की शुरुआत हुई थी, लेकिन एक समय कोरोना पर ब्रेक लग गया था. भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 161 पहुंच गई है.