भीलवाड़ा.जिले के सलावटियां ग्राम में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अखिल भारतीय रेगर महासभा के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने के साथ ही पीड़िता के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की.
भीलवाड़ा : दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिले के सलावटियां ग्राम में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अखिल भारतीय रेगर महासभा के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा.
नाबालिग से दुष्कर्म मामला...
पढ़ें:हनुमानगढ़ : कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान...विरोध प्रदर्शन जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश द्वेतवाल ने कहा कि 27 दिसंबर को सलावटियां ग्राम में समाज की बालिका के साथ उसके पास रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया. बालिका की हालात गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय में जारी है. हमारी मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए और परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए.