राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Breaking News... जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज के अस्पतालो के OT, ICU, सोनोग्राफी रूम, प्लास्टर रूम में मोबाइल प्रतिबंधित - राजस्थान की खबर

Rajasthan Breaking News
राजस्थान की खबर

By

Published : Jan 30, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:26 PM IST

07:40 January 30

Rajasthan Breaking News

भरतपुर @ 10.06 pm

  • कुलपति जगदीश प्रसाद यादव होंगे भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विवि के कुलपति
  • यादव को दिया अतिरिक्त कार्यभार 
  • अलवर के राजऋषि भृर्तहरि मत्स्य विवि के कुलपति हैं यादव
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश

नागौर @ 10.04 pm

  • जायल तहसील के छापड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई,
  • झोलाछाप रणजीत बिस्वास कर रहा था अनाधिकृत प्रेक्टिस,
  • आरोपी झोलाछाप छापड़ा गांव के राजपूतों के मोहल्ले में  चलाता था अपना क्लीनिक। 
  • छापे में कुछ इंजेक्शन,सीरिंज और दवाएं बरामद,
  • जायल बीसीएमओ रतन चौधरी और डीआई हंसराज मंडा की कार्रवाई,
  • रोल थाने में दर्ज हुआ झोलाछाप के खिलाफ मामला

जयपुर @ 9.56 pm

  • जयपुर कल से बनेगा शाहीन बाग
  • अनिश्चितकालीन धरने के ऐलान
  • जुम्मे की नमाज के बाद हो धरना शुरू
  • शहीद स्मारक पर होगा धरना शुरू
  • पूर्व में नहीं दी गई थी अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति
  • सुरक्षा एजेंसियां हुई मुस्तद

जयपुर @ 9.36 pm

  •  देश के बैंककर्मियों की हड़ताल का सहकारी बैंक कर्मियों का पूर्ण समर्थन
  • भारत सरकार व आईबीए की हठधर्मिता का विरोध, 31 जनवरी व 1 फरवरी को होगी हड़ताल,
  •  सहकारी बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान आमेरा ने किया आह्वान

जोधपुर @ 8.49 pm

  • जयपुर एसओजी टीम की बड़ी कार्रवाई
  • महेंद्रा एंड महेंद्रा फाइनेंस के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में कार्रवाई
  • टीम ने बौरुन्दा इलाके में की कार्रवाई
  • वाहनो का  फर्जी तरीके से फाइनेंस व  एनओसी जारी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
  • 5 आरोपियों को गिरफतार कर 14 वाहन किए जब्त

जयपुर @ 6.47 pm

  • SMS मेडिकल कॉलेज के अस्पतालो के OT, ICU, सोनोग्राफी रूम, प्लास्टर रूम में मोबाइल प्रतिबंधित
  • कॉलेज प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने सभी अटैच अस्पतालों के लिए दिए निर्देश
  • आदेश में संक्रमण के खतरे को बताया  वजह
  • आदेश की मरीज,परिजन से लेकर फैकेल्टी तक सभी को पालना करने के निर्देश

जयपुर @ 5.22 pm

  • सचिवालय व विभागों में बाहर घूमने वाले कर्मियों को चेतावनी
  • प्रशासनिक सुधार विभाग ने परिपत्र जारी करके कहा
  • सुबह साढ़े 9 से शाम 6 बजे तक है कार्यालय समय
  • इसमें दोपहर डेढ़ से दो बजे के अलावा न छोड़ें अपना स्थान
  • लेकिन यह ध्यान में लाया है कि कर्मी बाहर घूमते पाए जाते हैं
  • उन्हें हिदायत कि कर्मी अवधि में न छोड़े अपनी सीट

जयपुर @ 5.04 pm

  • लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक्शन
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से लिया गया एक्शन
  • 120 शिक्षकों को किया गया परीक्षा कार्यों से मुक्त
  • एक वर्ष तक नहीं दिया जाएगा परीक्षा कार्य
  • परीक्षा प्लानिंग औरमॉनिटरिंग समिति का फैसला
  • कुल सचिव ने आज जारी किए आदेश
  • कॉपी जांच में अंकों के योग,प्रश्न की जांच नहीं करना
  • पोर्टल पर अंकों को गलत अंकित करना जैसी की गई थी गलतियां

जोधपुर @ 4.06 pm

  • बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला/
  • हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद sc-st कोर्ट में शुरू हुए प्रथम मुल्जिम बयान/
  • हाईकोर्ट ने पूर्व में अमेरिकन डीएनए एक्सपर्ट अम्बर बी कार की गवाई को लेकर दिए थे निर्देश/
  • गवाही के अभाव में भी मुल्जिम बयान शुरू करवाने के दिए थे आदेश/
  • पीठासीन अधिकारी अणिमा दाधीच द्वारा कलमबद्ध किए जा रहे है मुल्जिम बयान/
  • मुल्जिम सोहनलाल के शुरू हुए  मुलजिम बयान/
  • सीबीआई की ओर से अधिवक्ता एसपी शर्मा व प्रमोद दत्त ने रखा पक्ष/
  • मुल्जिम की ओर से अधिवक्ता बीरबल बिश्नोई ने रखा पक्ष/

जयपुर @ 4.00 pm

  • एसओजी ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के एक माह का रिपोर्ट कार्ड
  • कुल 348 प्रकरण किए गए दर्ज
  • 467 शातिर बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
  • डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर एसओजी द्वारा पूरे प्रदेश में हर जिले में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम

जोधपुर @ 3.47 pm

  • 2664 पंचायतों के पुनः लॉटरी का मामला/
  • पंचायत चुनाव पुनः लॉटरी को चुनौती देने की याचिका/
  • सरकार ने गत 24 तारीख को पुनः लॉटरी करने के दिए थे आदेश/
  • दीनदयाल की याचिका पर हुई सुनवाई/
  • हाईकोर्ट जस्टिस अरुण भंसाली की कोर्ट में हुई सुनवाई/
  • कोर्ट ने दिया मामले को लेकर अंतरिम आदेश/
  • कोर्ट ने लॉटरी को याचिका के अधीन रखने के दिए आदेश/
  • कोर्ट ने कहा कि दोबारा लॉटरी नहीं की जा सकती यदि होती है तो रहेगी याचिका के अधीन/
  • आगामी 3 तारीख को मामले में फिर से होगी सुनवाई/
  • चुनाव आयोग को कोर्ट ने किया तलब/
  • मोती सिंह राजपुरोहित ने रखा याचिकाकर्ता का पक्ष/
     

जयपुर  @ 2.45 PM

  • SMS अस्पताल की एक और बड़ी उपलब्धि
  • 6 साल के बच्चे का किडनी ट्रांसप्लांट प्रोसेज में
  • इस श्रेणी में पहली बार होगा ये ट्रांसप्लांट
  • जल्द SMS अस्पताल से आएगी अच्छी खबर
  • अंगदान मुहीम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दी SMS अस्पताल टीम को बधाई 
     

जयपुर @ 2.30 PM 

  • कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर 
  • कल से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में होगी जांच 
  • कैबिनेट सेक्रेटरी ने ली सभी राज्यों के साथ वीसी 
  • वीसी के बाद बोले एसीएस रोहित कुमार सिंह
  • कहा- कोरोना वायरस को लेकर आज से भारत सरकार ने की नई व्यवस्था
  • इसके तहत कल से जयपुर एसएमएस अस्पताल में भी कोरोना वायरस की होगी जांच 
  • इससे समय की होगी बचत 
     

जैसलमेर @ 2.25 PM

  • बीएसएफ ने तनोट में पकड़ा एक संदिग्ध
  • 139 बीएसएफ ने की कार्यवाई 
  • यूपी का रहने वाला है मोहम्मद अशरफ
  • बीएसएफ ने रामगढ़ पुलिस को किया सुपुर्द
  • 3310 रुपए हुए बरामद, दस के दो नेपाली नोट भी मिले
  • जैसलमेर में एक होटल में बर्तन धोने का कर रहा था काम
  • सुरक्षा एजंसियों करेंगी संयुक्त रूप से पूछताछ
     

हनुमानगढ़ @ 1.12 PM

  • जिले की नोहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • 14 बाइक सहित चार को किया गिरफ्तार
  • पूछताछ जारी
     

चूरू @ 1.00 PM

  • जोधपुर डिस्कॉम में हंगामे का मामला
  • दो नामजद सहित 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
  • राजकार्य में बाधा और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान का करवाया मामला दर्ज
  • सिटी डिस्कॉम ऑफिस के सहायक अभियंता अजय कुमार ने कोतवाली थाने में करवाया मामला दर्ज
  • बुधवार को डिस्कॉम ऑफिस में घुसकर हंगामा करने और तोड़फोड़ का है आरोप
     

भरतपुर @ 11.15 AM

  • चुनावी रंजिश को लेकर रुदावल थाना क्षेत्र के गांव जोतरोली में फायरिंग
  • 5 लोग घायल
  • घायल आरबीएम जिला अस्पताल रेफर
     

जयपुर @ 10.00 AM

  • जयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 
  • सरना डूंगर इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा
  • लाखों रुपए की विभिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद
  • मौके से विभिन्न ब्राण्ड के रैपर, ढक्कन, शराब भरने के सामान बरामद
  • आबकारी विभाग ने अवैध शराब को किया जब्त
  • अवैध शराब फैक्ट्री को किया सील
     

जयपुर @ 9.30 AM

  • नेशनल रजिस्टर ऑफ अन एंप्लॉयमेंट में अब तक किए गए 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन 
  • लोगों ने मिस्ड कॉल करके दिए बेरोजगारी के आंकड़े 
  • राहुल गांधी ने जयपुर रैली में की थी एनआरयू की शुरुआत

चूरू @ 8.35 AM

  • स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा आज से होगा शुरू 
  • 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग से संबंधित बचाव व अन्य जानकारियां दी जाएंगी
  • मेडिकल कॉलेज में आज दोपहर 12 बजे होगा कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा @ 8.20 AM

  • पंचायत राज चुनाव 2020
  • आज जिले की चार पंचायत समितियों में होंगे उपसरपंच के चुनाव
  • शाहपुरा, बनेड़ा और कोटडी पंचायत समिति में चुने जाएंगे उपसरपंच
  • कल सभी जगह शांतिपूर्ण सरपंच और वार्ड पंच चुने गए
  • देर रात सभी के परिणाम घोषित
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details