राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पंचायत बदलने पर गांव के लोगों का फूटा गुस्सा, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा में पंचायत समिति बदल जाने पर धुआलिया गांव के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने गांव को वापस सरेड़ी पंचायत में जोड़ने की मांग करते हुए जिला ज्ञापन सौंपा.

भीलवाड़ा: पंचायत बदले जाने पर धुआलिया गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 18, 2019, 8:20 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज के परिसीमन के बाद अलग-अलग पंचायत समिति के लोग जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. जिले के धुआलिया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने गांव को वापस सरेड़ी पंचायत में जोड़ने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि अगर सरेड़ी पंचायत में नहीं रखते हैं तो गांव को ग्राम पंचायत बनाया जाए, क्योंकि यहां की आबादी भी करीब 4500 है.

भीलवाड़ा: पंचायत बदले जाने पर धुआलिया गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वाले ओमप्रकाश प्रजापत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे धुवालिया गांव में लगभग साढे़ चार हजार की आबादी है. धूवालिया गांव को हुरड़ा पंचायत समिति के सरेड़ी ग्राम पंचायत में जोड़ रखा था, जो हमारे गांव से केवल 2 किलोमीटर दूर है. लेकिन पंचायत समिति के पुनर्गठन में धुवालिया गांव को प्रस्तावित सनोदिया ग्राम पंचायत में जोड़ दिया है, जो हमारे गांव से 10 किलोमीटर दूर है. इससे हमारे गांव के लोगों को आने जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने पड़ता है, इससे लोगों को काफी समस्या होती है.

ओमप्रकाश प्रजापत ने मांग की है कि फिर सरेड़ी ग्राम पंचायत में जोड़ा जाए. ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने ये भी कहा कि हमारे गांव की आबादी भी ग्राम पंचायत बनने के लायक है, इसलिए हमारे गांव को ग्राम पंचायत बनाया जाए. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर सभी ग्रामवासी भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details