राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछले चुनाव करवाने के अनुभवों को इस बार काम में लेना है: अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी - भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव का मतदान

भीलवाड़ा में शुक्रवार को 68 पंचायत समिति सदस्यों और आठ जिला परिषद सदस्यों के लिए शुक्रवार को मतदान है. इसके लिए गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, Bhilwara hindi news
मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना

By

Published : Nov 26, 2020, 2:11 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हुई. जहां मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप को मतदान संपन्न करवाने का पुराना अनुभव है, उस अनुभव को इस पंचायत राज चुनाव में काम लेना है.

मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना

पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत भीलवाड़ा जिले की हुरडा, बदनोर ,शाहपुरा व बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान संपन्न होंगे. इसको लेकर गुरुवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवानगी की गई. जहां शुक्रवार को इन चारों पंचायत समिति के 68 पंचायत समिति सदस्यों व आठ जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस क्षेत्र में 3 लाख 71 हजार 227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

यह भी पढ़ें.निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक

जहां मतदान दलों की रवानगी के दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने तमाम मतदान कर्मियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने कहीं महत्वपूर्ण चुनाव अब तक करवाए हैं . जहा लोकसभा, विधानसभा सहित सरपंच के महत्वपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए हैं. यहां तक कि सरपंच के चुनाव की काउंटिंग भी आपने संपन्न करवाई है. इसलिए आप को बहुत बड़ा अनुभव है उस अनुभव को इस पंचायत राज चुनाव में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के रूप में जो मतदान हो रहा है वहां काम में लेना है.

साथ ही सबसे बड़ी चुनाव में मशीन की समस्या होती है. ईवीएम मशीन में कोई तकनीकी खराबी के कारण हमारे को दुविधा होती है तो इसके लिए हमारे को सतर्क रहना है. साथ ही ईवीएम में तकनीकी सुधार के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की है. कहीं जगह इंजीनियर लगाए हैं . जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं हो वह स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न हो सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details