राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: घुमंतु-अर्धघुमंत समाज के लोगों ने PM आवास योजना में घपले के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Prime Minister Housing Scheme

भीलवाड़ा में घुमंतु और अर्धघुमंत समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. समाज के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें केवल एक किस्त दिया गया है. लेकिन, अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के समक्ष सभी किश्‍तें प्रदान का दावा किया है.

Protest in Bhilwara,  Prime Minister Housing Scheme
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2021, 2:08 AM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में घुमंत-अर्दघुमंत समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भीलवाड़ा को 3 राष्‍ट्रीय पुरस्कार देने के विरोध में किया गया. समाज के लोगों ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अब तक आवास योजना में केवल उन्‍हें एक किश्‍त ही प्रदान की गयी है और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के समक्ष सभी किश्‍तें प्रदान का दावा किया है. जिसकी जांच करने की मांग को लेकर उन्‍होंने जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें-भीलवाड़ा में शनिवार दो जगह होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

घुमन्‍त समाज के राजकुमार मालावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअली भीलवाड़ा को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री के समक्ष यह बताया गया कि जिले में 180 लाभान्वितों को 1 लाख 50 हजार रूपये 3 किश्‍तों में प्रदान कर दिये गये है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी तक किसी को भी एक किश्‍त 60 हजार रूपये से ज्‍यादा प्रदान नहीं की गयी है. हमारी मांग है कि इसकी जिला कलेक्‍टर जांच करवाएं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details