राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: भीलवाड़ा के 9 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान, महिलाओं में दिखा खासा उत्साह - भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव

भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. यहां दोपहर 2:00 बजे तक 41 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है. वहीं सुबह मतदाताओं में कम रुझान देखने को मिला. लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे मतदाताओं में रुझान देखने को मिल रहा है.

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव, Panchayat elections in Bhilwara
पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

By

Published : Mar 15, 2020, 5:26 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के मांडल पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ लेकिन शुरुआती दौर में मतदाताओं में कम उत्साह दिखा. लेकिन दोपहर को दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं में रुझान जोरदार देखने को मिल रहा है.

पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

जिले की नौ पंचायत मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे तक 41 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. शाम 5 बजे तक सभी पचायत मुख्यालय पर मतदान होगा. वह शाम को सभी 9 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन 9 पंचायतों का मुखिया बनता है. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

ये पढ़ेंःबांसवाड़ा: मतदाताओं ने बताई अपनी मन की बात, कैसी हो गांव की सरकार

महलाओं में दिखा उत्साह

सभी मतदान केंद्रों पर महिलाएं लाइन में खड़ी, अपने मत का प्रयोग करने के लिए इंतजार करती नजर आई. शीतला सप्तमी के 1 दिन पहले महिलाओं में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव में वोट देने के लिए काफी संख्या में मतदान केंद्रों पर नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details