भीलवाड़ा.जिले के मांडल पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ लेकिन शुरुआती दौर में मतदाताओं में कम उत्साह दिखा. लेकिन दोपहर को दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं में रुझान जोरदार देखने को मिल रहा है.
जिले की नौ पंचायत मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे तक 41 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. शाम 5 बजे तक सभी पचायत मुख्यालय पर मतदान होगा. वह शाम को सभी 9 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन 9 पंचायतों का मुखिया बनता है. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.