भीलवाड़ा.जिले के रायपुर तहसील के भटेवर गांव में शिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वन विभाग की टीम ने शिकारियों के शिकंजे में फंसे एक पैंथर को रेस्क्यू किया है. वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर कोटा रेंज में छोड़ दिया.
पढ़ेंःबर्फीली शेखावाटी : सीकर में सर्दी जमीं बर्फ, तापमान माइनस 3.2 डिग्री दर्ज
भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने कहा कि जिले के रायपुर तहसील के भटेवर गांव में एक पैंथर के शिकंजे में फंसे होने की जानकारी मिली थी. जिस पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कोटा से रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर कोटा भिजवाया गया. पैंथर के पैर में मामूली चोट भी थी. जिसका डॉक्टरों ने इलाज कर दिया.
पढ़ेंःचूरूः सुजानगढ़ में दो पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी, पुलिस जाप्ता तैनात
जानकारी के अनुसार रायपुर तहसील के भटेवर गांव के आस-पास घने जंगल हैं. वन विभाग की चारागाह जमीन भी है. जहां काफी संख्या में पेड़ पौधे लगे हुए हैं. यहां पानी-पीने के लिए कई बार जंगली जानवर विचरण करते हुए रिहायशी और खेती वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं.