राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच के घर में रात को घुसा पैंथर...घटना CCTV कैमरे में कैद

जिले के बदनोर कस्बे में बीती रात को खान का बाडिया में पूर्व जिला परिषद सदस्या कमला देवी रावत व पूर्व सरपंच गोपाल सिंह रावत के घर मे पैंथर घुस जाने से परिजनों में हड़कम मच गया. करीबन एक घंटे तक पैंथर घर के खुले आंगन में घूमता रहा. यह सारी वारदात घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घर में रात को घुसा पैंथर

By

Published : Apr 6, 2019, 9:46 PM IST

भीलवाड़ा.मध्य रात्रि एक बजे कमला देवी रावत शौच के लिए कमरे से बाहर निकलकर आंगन में बने शौचालय में शौच करने गई थी. बाहर निकलते ही आंगन में पैंथर को घूमते देख कमलादेवी हक्की-बक्की रह गई. कमला देवी के चिल्लाने से पैंथर करीबन 10 फिट लंबी छलांग लगा दीवार फांद कर खान माइंस की ओर चला गया.

क्लिक कर देखें ccTv फुटेज


लोगों के अनुसार, घर में ट्रैक्टर पड़ा था, जिसके नीचे एक कुत्ता बैठा हुआ था. पैंथर कुते का शिकार करने के लिए वहां आया. शिकार करने से पहले कमला देवी बाहर आकर चिल्लाई तो पैंथर दीवार फांद भाग गया. घटना पर सरपंच के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर रेंजर राजेन्द्र सिंह खिंची पहुंचे, जहां पैंथर के पगमार्ग मिले है. रेंजर ने कहा कि पैंथर प्यास लगने के कारण पानी पीने आया होगा.


क्षेत्र में लगातार नजर आ रहा है पैंथर -
आसीन्द और करेडा क्षेत्र में पानी की कमी के कारण प्यास बुझाने के लिए पैंथर गांव या गांव के आसपास विचरण करता हुआ कई बार देखा गया, जिससे ग्रामीणो में भय व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details