भीलवाड़ा. शहर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 110 से अधिक रोगियों की जांच कर चिकित्सकों की ओर से उन्हें परामर्श कर दवाइयों का वितरण किया गया.
इसके अलावा एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वहीं, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जिसको लेकर कैंप में आने वाले मरीजों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.
आउटरीच कैंप की इंचार्ज बिंदिया कुमारी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर स्थित आर के कॉलोनी में गरीब और जो व्यक्ति अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं. उनके लिए निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया है.
पढ़ें:
जिसमें चिकित्सकों की ओर से शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श का कार्य किया गया है. वहीं, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की जांच भी की गई. अब तक इस शिविर में 110 से अधिक रोगियों ने परामर्श का लाभ ले लिया है. जिसमें 70 मरीजों की विभिन्न जांचे की गई हैं. संभावना है कि 150 तक रोगी इस शिविर का लाभ ले सकेंगे. इस शिविर में गर्भवती, मौसमी, हॉट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया.
आउटरीच शिविर में दी जाने वाली सेवाएं..
- चिकित्सक की ओर से मौसमी बीमारियों का निशुल्क जांच एवं परामर्श
- शिविर के दौरान निशुल्क दवाइयों का वितरण
- गैर संचारी रोग एनसीडी की स्क्रीनिंग
- हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर शुगर की निशुल्क जांच की सुविधा
- गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और ममता कार्ड का पंजीयन
- गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की सुविधा
- नवजात शिशु का टीकाकरण
- परिवार नियोजन और टीबी की काउंसलिंग की सुविधा