राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

No confidence motion letter: मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव पत्र

भीलवाड़ा की मांडलगढ़ पंचायत समिति के कांग्रेस प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ 19 पंचायत स​मिति सदस्यों ने अविश्वास पत्र सीईओ को सौंपा (No confidence motion letter against pradhan) है.

No confidence motion letter against pradhan of Mandalgarh Panchayat Samiti
No confidence motion letter: मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव पत्र

By

Published : Jan 20, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:42 PM IST

मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र

भीलवाड़ा.जिले के मांडलगढ़ पंचायत समिति से कांग्रेस के प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. जहां मांडलगढ़ पंचायत समिति के 19 सदस्य शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह को अविश्वास जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पत्र सौंपा.

मांडलगढ़ पंचायत समिति में कुल 23 पंचायत समिति सदस्य हैं. उनमें से भाजपा के 7, कांग्रेस के 15 व एक निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुआ है. इन पंचायत समिति सदस्यों में से आज 19 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डॉ शिल्पा सिंह को पत्र सौंपा है. डॉ शिल्पा सिंह ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय में मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ 19 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इस अविश्वास प्रस्ताव की पूर्ण जांच करके हम नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें:पिण्डवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर निर्दलीय तीन पार्षद पार्टी से निष्कासित

अपमानजनक व्यवहार का आरोप: अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास पहुंचे. 19 पंचायत समिति सदस्यों ने मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने वह अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधान का व्यवहार अधिकतर सदस्यों एवं आमजन के खिलाफ रुखा है. वह अपमानजनक भाषा का उपयोग करने के साथ ही पंचायत समिति के कार्यों में सहयोग करने के बजाय हमेशा रोड़ा अटकाते हैं. कई बार तो प्रधान अपने पद एवं शक्तियों का दुरुपयोग कर मनमाने रूप से कार्य करवाते हैं.

पढ़ें:Nasirabad Nagar Palika : नसीराबाद में नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी...

जोशी विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के ओएसडी मनीष जोशी के बड़े भाई हैं. अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपने के दौरान मांडलगढ़ उपप्रधान बंटी लाल धाकड़, जितेंद्र कुमार मूंदड़ा, कमलेश बेरवा, लीला, चंदा देवी, ईश्वर लाल धाकड़, जयराम गुर्जर, प्रीति देवी, गिरिजा, कंचन देवी, हीना लोहार, मीना देवी सहित कुल 19 सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 20, 2023, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details