राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने की कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत

भीलवाड़ा में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार से जन-जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने स्मारिका का विमोचन करने के साथ ही कोरोना जन-जागरण अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Bhilwara News,  कोरोना जागरूकता अभियान
भीलवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने जन-जागरण रथ को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Jun 22, 2020, 4:33 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म करने के लिए जन-जागरूकता अभियान का आगाज हो चुका है. सोमवार को भीलवाड़ा में इस अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने की. दोनों ने स्मारिका का विमोचन करने के साथ ही कोरोना जन-जागरण अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भीलवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने जन-जागरण रथ को दिखाई हरी झंडी

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने जिले के समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. भीलवाड़ा जिले में प्रतिदिन 500 से 600 कोरोना जांच हो रही है. अब तक 29 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है. भीलवाड़ा में अब तक 222 कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से 156 प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं. अब कोरोना संक्रमण की चेन खत्म करने के लिए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना होगा. इससे लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक हो सकेंगे और कोरोना के संक्रमण की चेन खत्म हो सकेगी.

भीलवाड़ा में कोरोना जागरूकता अभियान का हुआ आगाज

पढ़ें:कोरोना काल के बिजली व पानी के बिल माफ करने को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना जन-जागरूकता अभियान के आगाज के दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, नगर परिषद चेयरमैन मंजू चेचाणी सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान 30 जून तक प्रदेश से सभी जिले में जारी रहेगा. इसके तहत जिले के हर एक घर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details