राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोवनी गांव में गुर्जर समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनका रास्ते में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत

By

Published : Mar 21, 2021, 9:34 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोवनी गांव में गुर्जर समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनका रास्ते में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.

बता दें कि डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोवनी गांव पहुंचे हैं. जहां उनहोंने गुर्जर समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. डॉ रघु शर्मा और धीरज गुर्जर जयपुर से रवाना होकर जहाजपुर होते हुए मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचे.

जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा मंत्री और धीरज गुर्जर का माला और राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहां से दोवनी गांव पहुंचने पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का भव्य स्वागत किया.

पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर

इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजस्थान की सरकार हर समाज के लिए बखूबी काम कर रही है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजना के कारण ही धरातल पर आमजन को लाभ मिल रहा है और इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से जो बजट पेश किया गया है. जिसमें प्रदेश के हर वर्ग के लिए कई लोकलुभावनी घोषणा की है, जिसका हर गरीब सहित आमजन को लाभ मिलेगा.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और प्रदेश की गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ हर धरातल पर आमजन को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details