राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति उपचुनाव में भाजपा की जीत, मंजू चेचाणी बनी सभापति

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति चुनाव में मंजू चेचाणी को जीत हासिल हुई है. उन्हें 42 मत मिलें. सभापति ने कहा कि वे शहर के विकास को आगे बढ़ाएंगी.

सभापति उपचुनाव, मंजू चेचाणी, Bhilwara news, Bhilwara Municipal Council
मंजू चेचाणी बनी सभापति

By

Published : Dec 18, 2019, 10:03 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति चुनाव में भाजपा की मंजू चेचाणी के सिर पर सभापति का ताज पार्षदों ने पहनाया. सभापति पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंजू को 42 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निवर्तमान सभापति मंजू पोखरना को 9 मत ही मिले.

मंजू चेचाणी बनी सभापति

भीलवाड़ा में एक बार फिर भाजपा ने बाजी मारी है. भाजपा की मंजू चेचाणी 42 मतों से जीतकर सभापति बनी. वहीं निर्दलीय सभापति के रूप में चुनाव लड़ने वाली निर्दलीय साइन अख्तर को एक मत मिला. जबकि 1 वोट नोटा में गया और एक मत निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया. इसके साथ ही सभापति मंजू चेचाणी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. चुनाव परिणाम आने के साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई. उन्होंने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी भी की.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ाः जिला परिषद बोर्ड की बैठक, विधायक का अधिकारियों पर गंभीर आरोप

सभापति मंजू ने कहा कि मुझ पर जो पार्टी ने विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए शहर के विकास को आगे बढ़ाएंगे. स्वच्छता में भीलवाड़ा शहर को नंबर वन लाऊंगी. पार्षदों को पूरी तवज्जो दी जाएगी और उनकी सहमति से विकास कार्य कराए जाएंगे. अब तक के सभापति के अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फाइल देखने के बाद कदम उठाए जाएंगे.

वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल ने कहा कि भाजपा शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है. इसको लेकर हम अपने कार्य कर रहे हैं. हम पंचायत राज चुनाव को चुनौती मानते हुए कार्य कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपना ही जिला प्रमुख बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details