राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फसल खराबे को लेकर सोई हुई सरकार नहीं ले रही जागने का नाम : मांडलगढ़ विधायक - मांडलगढ़ विधायक ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ क्षेत्र में हुई बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर सोमवार को भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है.

Bhilwara News, BJP MLA Gopal Khandelwal, Chief Minister Ashok Gehlot, Rajasthan News
मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने गहलोत सरकार पर बोला जुबानी हमला

By

Published : Oct 25, 2021, 3:48 PM IST

भीलवाड़ा.चेरापूंजी नाम से प्रसिद्ध मांडलगढ़ क्षेत्र में जाते-जाते मानसून से अच्छी बारिश हुई लेकिन बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसे लेकर रविवार को भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला भी बोला है.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार गहरी नींद में सोई हुई है. हमने कई बार सरकार को जगाने का भी प्रयास किया लेकिन सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. जिसका खामियाजा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल से खास बातचीत

पढ़ें.मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात

भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष अच्छी बरसात होती है. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र चेरापूंजी के नाम से भीलवाड़ा जिले में प्रसिद्ध है. जहां किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में ज्वार, ग्वार, मक्का, उड़द तील की बुआई की थी. वहीं क्षेत्र में बेमौसम बरसात होने के कारण बोई गई फसल चौपट हो गई है.

इसको लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है. प्रदेश की गहलोत सरकार सोई होई है. जिसे हमने कई बार जगाने का भी प्रयास किया लेकिन सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है. किसानों की सरकार नाम से पहचाने जाने वाली गहलोत सरकार वर्तमान में किसानों की सुध भी नहीं ले रही है.

पढ़ें.उदयपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, दोनों विधानसभा सीटों पर किया जीत का दावा

वहीं क्षेत्र में बिजली की समस्या भी बरकरार है. हमने किसानों को संबल मिले इसके लिए सरकार से फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार जब से प्रदेश में आई है. तब से प्रदेश मे कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है.

भीलवाड़ा जिले में पुलिस कांस्टेबल की सरेआम तस्कर हत्या कर देते हैं. मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. साथ ही विधायक ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र में बजरी का गोरखधंधा चल रहा है. अगर सरकार ने समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया तो भविष्य में बजरी माफिया क्षेत्र में हावी हो जाएंगे. क्षेत्र की जनता त्रस्त है इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details