भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर में जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कोठारी नदी पर पुलिया निर्माण, क्षेत्र में उद्योग निर्माण और ऐतिहासिक धरोहर गढ़ की मरम्मत करने और उसे खोलने की मांग की गई. क्षेत्रवासियों ने चेतावनी भी दी है, कि यदि 1 महीने के भीतर समस्याओं का निवारण नहीं किया गया तो आने वाले समय में क्षेत्रवासियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं क्षेत्रवासी कैलाश सुवालका ने कहा, कि सांगानेर को शहर से जोड़ने वाली कोठारी नदी पर बनी पुलिया सालों पुरानी होने से अब क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार ने इस पर नई पुलिया निर्माण का टेंडर भी लगाया था, लेकिन सरकार बदल जाने से वह अटक गया है, जिसके कारण पुलिया निर्माण नहीं हो पाया है.