राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 वर्ष पूरे होने तक गहलोत रहेंगे सीएम, फिर बनेगी कांग्रेस सरकार-महादेव सिंह खंडेला

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला का दावा है कि पूरे 5 साल अशोक गहलोत सीएम (Kisan Ayog President on CM Gehlot tenure) रहेंगे. साथ ही उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत की बात कही. दिव्या मदेरणा के सरकार पर हमलावर रूख को लेकर खंडेला ने कहा कि अगर उनकी कोई समस्या है, तो कहेंगी.

Kisan Ayog President Mahadev Singh Khandela
5 वर्ष पूरे होने तक गहलोत रहेंगे सीएम, फिर बनेगी कांग्रेस सरकार-महादेव सिंह खंडेला

By

Published : Oct 28, 2022, 8:47 PM IST

भीलवाड़ा. किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला का कहना है कि कांग्रेस सरकार के 5 वर्ष पूरे होने तक सीएम के रूप में अशोक गहलोत ही (Kisan Ayog President on CM Gehlot tenure) रहेंगे. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को लेकर खंडेला ने कहा कि वे नई पीढ़ी की पढ़ी-लिखी लड़की हैं. उनकी समस्याओं के लिए वे बोलेंगी ही. खंडेला एक दिन के दौरे पर भीलवाड़ा आए हैं.

एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे खंडेला ने सर्किट हाउस में किसान आयोग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. मेरी जानकारी के अनुसार 5 वर्ष प्रदेश में सीएम गहलोत ही रहेंगे. वहीं दिव्या मदेरणा के सरकार पर हमलावर रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे नई पीढ़ी की पढ़ी-लिखी लड़की हैं. अपनी समस्या हैं, उसके लिए कहेंगी. यानी दिव्या के खिलाफ कुछ भी नहीं बोले.

5 वर्ष पूरे होने तक गहलोत रहेंगे सीएम-महादेव सिंह खंडेला

प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाने के ​सवाल पर खंडेला ने कहा कि सीएम गहलोत ने किसानों के लिए अलग बजट दिया था. पहले सिंचाई के लिए 5000 फार्म पोण्ड बनते थे जबकि अब 15000 फार्म पोण्ड बनेंगे. मुख्यमंत्री ने हमें प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर किसानों से संवाद के लिए भेजा जा रहा है. हम किसानों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराएंगे. आने वाले समय के बजट में किसानों की जो वर्तमान में समस्या है, उसका समाधान ज्यादा से ज्यादा किया जा सके.

पढ़ें:राज्य किसान आयोग का तीसरा किसान संवाद कार्यक्रम, किसानों ने ईआरसीपी सहित ये समस्याएं रखीं आयोग के सामने

वर्तमान में रबी की फसल के समय बिजली की कमी व नीलगाय की समस्या के सवाल पर महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि बिजली की वर्तमान समस्या कोयले की कमी से है. जब प्रदेश के हक का कोयला मिलने लग जाएगा, तब बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं नीलगाय के कारण फसल के बर्बादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए फिलहाल कोई योजना नहीं है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस की फिर से जीत का दावा किया.

पढ़ें:पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे सीएम गहलोत, प्रदेश में जल्द होगी सफाईकर्मियों की भर्ती: जैदिया

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के सरकार पर हमलावर रूख के सवाल पर खंडेला ने कहा कि दिव्या मदेरणा नई पीढ़ी की पढ़ी-लिखी लड़की हैं. अपनी समस्या है, तो उसके लिए कहेंगी. जबकी मेरे सीकर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस विधायक हैं. अगले चुनाव में भी इन सीटों पर जीत मिलेगी. अशोक गहलोत के सीएम पर बरकरार रहने के सवाल पर खंडेला ने कहा कि वे ही सीएम रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details