राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब भीलवाड़ा में गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना, कार्यशाला का भी हुआ आयोजन

कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में जिला परिषद द्वारा जिला स्वच्छता मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वच्छता मिशन को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, आईएस अधिकारी अतहर आमिर खान सहित एसडीएम और प्रधान भी मौजूद रहे.

अब भीलवाड़ा में गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना

By

Published : Jul 16, 2019, 8:12 PM IST

भीलवाड़ा. स्वच्छता मिशन के जिला प्रभारी दिनेश चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में मंगलवार को एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

अब भीलवाड़ा में गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि कार्यशाला में स्वच्छता मिशन से जुड़े सभी एनजीओ, ग्रामीण और शहरी टीम सहित सभी अधिकारियों को बुलाया गया था. इस स्वच्छता मिशन को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर चर्चा की गई.

वहीं आगामी दो अक्टूबर 2019 तक वे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएंगे. साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना का प्रावधान रखा गया है. जुर्माने से प्राप्त राशि को गांव में ही स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details