राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंधविश्वास मासूम के लिए बन गया आफत; 5 माह के विशाल को गर्म चिमटे से दागा, हालत गंभीर

भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक मासूम को गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया है. जहां मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिवार जन उसका घर पर ही इलाज करवा रहे थे. इसी दौरान उसे पेट पर गर्म चिमटे से दाग दिया गया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.

the child was fired with hot tongs In Bhilwara, bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Oct 20, 2019, 9:33 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में लगातार अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है. यहां अंधविश्वास का हाल ऐसा है कि कई मासूमों को अस्पताल ना ले जाकर घर पर ही इलाज करने के लिए नाना प्रकार के तरीके अपनाए जाते हैं. जिले में मासूमों को आज तक गर्म चिमटे से दागने, ब्लैड से पेट पर कट लगाना, गर्म सलाखों से दागना जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार देर रात एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया. जिसमें एक मासूम को श्वांस की बीमारी होने के चलते उसे गर्म चिमटे से दाग दिया गया. जिसके कारण मासूम की हालत बिगड़ गई.

भीलवाड़ा जिले में 5 माह के मासूम को गर्म चिमटे से दागा

मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. मामला कोटड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां मेहताजी का खेड़ा में रहने वाले राजू भील के 5 माह के बेटे को श्वांस की बीमारी के चलते उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसका वह गांव में ही इलाज करवाया जा रहा था. इस दौरान उसकी एक रिश्तेदार महिला वहां आई और उसे उसका इलाज करने को कहा. उसके बाद उसने 5 माह के मासूम को गर्म चिमटे से पेट पर दाग दिया.

पढ़ें: ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

जिसके बाद मासूम की हालत खराब हो गई. गंभीर हालत में बच्चे को जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं डॉक्टरों के अनुसार मासूम की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना कि हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर के लिए भी रैफर किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details