भीलवाड़ा. मानवता के रिश्ते को तार-तार करते हुए पत्नी और उसके बेटे ने योजना बनाकर अपने पूर्व सैनिक पति की हत्या कर दी थी. मामले में भीमगंज थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में सैनिक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाड़ा में पूर्व सैनिक मर्डर केस का खुलासा, बेटे और पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट
भीलवाड़ा में गत 20 जून को हुई पूर्व सैनिक के हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गृह क्लेश के चलते एक पूर्व सैनिक की हत्या उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर की थी. बुधवार को भीमगंज थाना पुलिस ने हत्या मामले का पूरा खुलासा करते हुए आरोपी बेटे और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि बीते 20 जून को पंचमुखी धाम से मोक्षधाम की ओर जाने वाले रास्ते पर शव मिला था. शव की शिनाख्त करने पर, संजय कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक सुशील सोडाणी के रूप में हुई. मामले में मृतक के पुत्र सिद्धार्थ सोडाणी ने 20 जून को सुभाष नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. भीमगंज थाना पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पत्नी माया सोडाणी और पुत्र सिद्धार्थ सोडाणी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पूछताछ में सामने आया कि मृतक सैनिक अपनी पत्नी पर शक करता था आए दिन पत्नी और पुत्र से मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उन्होंने 20 जून को नींद की गोलियां मिलाकर सैनिक को शुगर की दवा बताकर पिला दी. उसके बाद उन्होंने उसके शव को स्कूटी पर रखकर सीवरेज के गड्ढे में डाल दिया और सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी.