राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज गर्जना के साथ भीलवाड़ा में शुरू हुआ बारिश का दौर - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा शहर में सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन नजर आया. जहां आसमान में काले बादल छा गए और लगभग 1 घंटे तक कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जिससे वहां के रहवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
भीलवाड़ा में तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर जारी

By

Published : Aug 10, 2020, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए. जहां दोपहर बाद अचानक बरसात शुरू हो गई, जो लगभग 1 घंटे तक जारी रही. वहीं तेज बारिश से शहर के कई निचली बस्तियों की सड़कों पर पानी भर गया.

साथ ही भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराया, गोल प्याऊ चौराहा व लव गार्डन के पास नाले में पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर पानी का भराव हो गया. जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल यात्रियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ना के बराबर बरसात हुई है.

जिले के किसानों का कहना है कि, अभी तक खरीफ की 80 प्रतिशत फसल की बुवाई हुई है. बता दें कि सोमवार तेज बारिश होने से भीलवाड़ा जिले के किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है. जहां किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में ज्वार, बाजर, ग्वार, मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द और कपास की फसल बो रखी है,

पढ़ें:निर्वाचन विभाग अब अपने कर्मचारियों का एग्जाम लेगा, ये है वजह

इस फसल में मानसून की बरसात से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि भीलवाड़ा जिले में यह बरसात कब तक जारी रहती है. जिससे किसानों की खरीफ की फसल और लोगों को गर्मी से राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details