भीलवाड़ा.शहर में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए. जहां दोपहर बाद अचानक बरसात शुरू हो गई, जो लगभग 1 घंटे तक जारी रही. वहीं तेज बारिश से शहर के कई निचली बस्तियों की सड़कों पर पानी भर गया.
साथ ही भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराया, गोल प्याऊ चौराहा व लव गार्डन के पास नाले में पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर पानी का भराव हो गया. जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल यात्रियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ना के बराबर बरसात हुई है.