भीलवाड़ा. हवाला में रुपए गवाने से क्षुब्ध होकर व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसका विरोध करते हुए मंगलवार को उसके परिजनों ने महात्मा गांधी परिसर स्थित मोर्चरी पर शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया.
करणी सेना के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटारा ने कहा कि बापू नगर निवासी मदन सिंह सोलंकी ऑटो पार्ट्स का व्यापार करता था. उसने व्यापार के लिए वापी में हवाला से 10 लाख रुपए हिम्मत जोशी को दिए थे, लेकिन उसने रुपए नहीं पहुंचाए और उसे वापस देने से भी इनकार कर दिया. इसे लेकर उसने मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने लंदन गोल्ड के मालिक बाबूलाल सिंघवी के कारण मामला दर्ज नहीं किया. इससे परेशान होकर उन्होंने सोमवार रात को जहर खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.