भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी जब कार्रवाई करने गए उस दौरान बजरी के ट्रैक्टर रुकवाने के दौरान बजरी माफियाओं ने एसडीएम के ड्राइवर को ही कुचल दिया. जिससे मौके पर ही एसडीएम के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने संबंधित एसडीएम को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.
घटना के बाद प्रशासन और पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एसडीएम के चालक कुलदीप शर्मा के शव को एंबुलेंस से जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया. एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत और थाना प्रभारी हरीश सांखला भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और एसपी हरेन्द्र महावर जहाजपुर के लिए रवाना हो गए.