भीलवाड़ा.शहर के बीचो बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में बीते तीन दिन पहले दिनदहाड़े हुई भू-व्यवसाय ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर्स से मारपीट और लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया, भू-कारोबारी और आरोपियों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिसके कारण आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर हमला किया था. वहीं लाखों रुपए की हुई लूट के मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:प्रॉपर्टी कारोबारी की ऑफिस पर दिनदहाड़े हमला कर 18 लाख की डकैती, 5 लोग घायल
गौरतलब है, मामले में मुख्य हमलावर ने अपनी गिरफ्तारी से पूर्व एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने लूट करने से इनकार किया और जमीनी विवाद बताया था. वहीं मुख्य आरोपी ने भीलवाड़ा के एक राजनेता को भी इस मामले में जिक्र किया था.
हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र ने कहा, 11 जून को भीलवाड़ा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके प्रताप टॉकीज के पास भू-व्यवसाय दिलीप लाहोटी के ऑफिस पर कुछ व्यक्तियों ने हमला किया था. वहां से साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए थे. मामले में अनुसंधान किया तो सामने आया कि मालोला रोड निवासी सत्यनारायण उर्फ पप्पू प्रजापत और प्रॉपर्टी डीलर दिलीप लाहोटी के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला चल रहा था.
यह भी पढ़ें:कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश, हिसार से 2 डकैत गिरफ्तार
मगर आखिरी समय में दिलीप लाहोटी ने वह जमीन किसी और को ऊंचे दामों में बेच दी, जिसके कारण पप्पू प्रजापत आक्रोश में आकर अपने साथियों के साथ यह हमला किया था. लूट के मामले में रामचंद्र ने कहा, इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है कि वहां से इन्होंने रुपए लूटे थे या नहीं.