भीलवाड़ा.प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन ही कारगर उपाय है, इसके लिए हमने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने राज्य में आ रही कोविड वैक्सीन की कमी के बारे में कहा कि राजस्थान में शुक्रवार 4 हजार कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. पिछली बार जब कोरोना शुरू हुआ, तब सबसे ज्यादा 3200 मरीजों की एक दिन की संख्या थी. कोरोना की इस दूसरी लहर में मृत्यु दर भी बढ़ रही है. ऐसे में वैक्सीन ही कारगर तरीका है, जिससे लोगों को बचाया जा सकता है.