राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: DM ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, जिला अस्पताल में तैयार होगी नई मोर्चरी - Mahatma Gandhi Hospital

भीलवाड़ा में शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में आए परिजनों से यहां की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थआन न्यूज
जिला कलेक्टर ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण

By

Published : Jan 2, 2021, 9:16 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में मातृ एवं शिशु का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हॉस्पिटल में आई गर्भवती महिलाओं के साथ उनके परिजनों से यहां की व्यवस्थाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न यूनिट का भी दौरा किया. हॉस्पिटल में सुधारों के तहत नए मैकेनिकल लॉन्ड्री और नई बनी चिल्ड्रेन आईसीयू वार्ड का उन्होंने शुभारंभ किया.

जिला कलेक्टर ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण

वहीं, मेडिकल जूरिस्ट अवलोकन के दौरान पोस्टमार्टम रूम के सामने आई समस्या का मौके पर निदान करते हुए कलेक्टर नकाते ने 25 लाख रुपए के नए पोस्टमार्टम रूम निर्माण के लिए भी स्वीकृत किए.

इसके अलावा मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बीमारियों के लिए अस्पताल को फिर से शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड सेंटर के 70 बेड अन्य वार्डों में लगाए गए हैं.

पढ़ें:रीफ की पहली सूची में अनंत महादेवन की फिल्म भी शामिल, मार्च में होगा फिल्म फेस्टिवल

साथ ही आयुष चिकित्सालय में नया कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. वहीं, मोर्चरी की समस्या को लेकर मौके पर ही निदान करते हुए यूआईटी सेक्रेटरी को फोन पर ही निर्देश देते हुए 25 लाख रुपए से पोस्टमार्टम रूम निर्माण के लिए स्वीकृत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details