राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भीलवाड़ा में जनसभा कर गुर्जर समाज को साधा

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होनें भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में वोट मांगे और जनसभा को संबोधित किया. पायलट ने भीलवाड़ा में गुर्जर समाज को साधने के लिए यह सभा गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण मंदिर के पास मेला ग्राउंड में रखी.

भीलवाड़ा पहुंचे सचिन पायलट

By

Published : Apr 27, 2019, 7:16 PM IST

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में ब्राह्मण के बाद सबसे ज्यादा गुर्जर मतदाता है. कांग्रेस ने इस बार ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर गुर्जर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर जो भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में स्थित है वहां आज राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पायलट दौसा जिले के बांदीकुई से हेलीकॉप्टर से यहां हेलीपैड पर पहुंचे, वहां से अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास से आशीर्वाद लिया.

पायलट ने भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया

उसके बाद मंदिर परिसर में भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की. वही मंदिर परिसर के पास लगी सचिन पायलट ने पिता दिवंगत राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. पायलट सभा स्थल से मंदिर तक खुद गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान पायलट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौजूद रहे. इस सभा के बाद पायलट की गुर्जर समाज के प्रमुख मंदिर के पास सभा करने से क्या भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का गुर्जर मतदाता कांग्रेस को समर्थन करता है और कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के पक्ष में मतदान करता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details