भीलवाड़ा. नवंबर में त्योहारों की बयार है. दिवाली (Diwali 2020) और छठ ( Chhath) जैसे कई बड़े त्योहार नजदीक आ रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी ने इस बार त्योहार के रंग को थोड़ा फीका कर दिया है. भीलवाड़ा जिले में पूर्वांचल के कई राज्यों के लोग रहते हैं जो दीपावली के बाद छठ पर्व मनाते हैं. हर वर्ष पूर्वांचल जन चेतना समिति की ओर से सामाजिक आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक रहेगी. बता दें कि जिले में पूर्वांचल यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड व मध्य प्रदेश से काफी संख्या में लोग यहां उद्योग व अन्य व्यवसाय में काम करते हैं.
यह भी पढ़ें:गुर्जर आंदोलन : वार्ता के लिए राजी कर्नल बैंसला 12 बजे जयपुर में CM गहलोत से मिलेंगे