भीलवाड़ाः देर रात गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली गांव में अज्ञात बदमाशों ने गार्ड को बधंक बनाकर एसबीआई के एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए. सूचना मिलने पर गंगापुर डीएसपी जीवन सिंह मौके पर पहुँचे और जिले में नाकाबंदी करवा दी. गार्ड मोहनलाल माली ने पुलिस को बताया कि 8 नकाबपोश बदमाश बोलेरो पिकअप में सवार होकर आए थे, उनकी बोली जयपुर इलाके की थी. बताया जाता है कि एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को बदमाश तोड़ कर अपने साथ ले गए वहीं पूरी वारदात पास ही की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
भीलवाड़ा में गार्ड को बंधक बनाकर लुटेरे ATM मशीन को उखाड़ ले गए
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली गांव में अज्ञात लुटेरें एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए. आरोपी गार्ड को बंधक बनाकर आठ बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.
भीलवाड़ा में गार्ड को बंधक बनाकर लुटेरे ATM मशीन को उखाड़ ले गए
बदमाशों ने वारदात को 6-7 मिनट के अंदर अंजाम दिया फिलहाल नाकेबंदी के बाद भी पुलिस के हाथ लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को मौके का मुआयना करने के लिए बुलाया है. एटीएम मशीन में कितनी नगदी थी यह खुलासा बैंक अधिकारी के जांच के बाद हो पाएगा है.