राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, स्वेच्छा से लोगों ने किया रक्तदान, मंत्री रामलाल जाट ने कही ये बात - Blood donation camp organized on Gandhi Jayanti

भीलवाड़ा में महात्मा गांधी जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया.

Blood donation camp organized on Gandhi Jayanti
Blood donation camp organized on Gandhi Jayanti

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 7:30 PM IST

राजस्व मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा.विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में स्वेच्छा से लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर सोसाइटी के संरक्षक व प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने और सामाजिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से हर साल 2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इससे लोगों की मदद के साथ ही आपसी भाईचारे का माहौल भी बनता है.

उन्होंने बताया कि सोसाइटी की ओर से हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के रामस्नेही चिकित्सालय क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें -गांधी जयंती पर डीडवाना में उड़ी स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां, आमजन परेशान

जाट के कहा कि इस संस्था ने भीलवाड़ा में एक नया आयाम स्थापित किया है. जिससे आम लोगों की धारणाएं भी बदली है और आज लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद रहे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओम नारायणीवाल सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, युवा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें -Flagship कार्यक्रम की सुस्ती से खफा CM गहलोत, प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान का करेंगे रिव्यू

इसे भी पढ़ें -राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 3 बंदरों का पोस्टर लगाकर अनूठे तरीके से दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details