भीलवाड़ा.विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में स्वेच्छा से लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर सोसाइटी के संरक्षक व प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने और सामाजिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से हर साल 2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इससे लोगों की मदद के साथ ही आपसी भाईचारे का माहौल भी बनता है.
उन्होंने बताया कि सोसाइटी की ओर से हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के रामस्नेही चिकित्सालय क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें -गांधी जयंती पर डीडवाना में उड़ी स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां, आमजन परेशान