राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी बारहठ परिवार के पैनोरमा का हुआ भूमि पूजन, मंत्री रामलाल जाट ने कही ये बड़ी बात

भीलवाड़ा में क्रांतिकारी बारहठ परिवार के पैनोरमा का बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आजादी की लड़ाई में बारहठ परिवार के अतुल्य योगदान को याद किया.

Ramlal Jat remembered Barhath family
Ramlal Jat remembered Barhath family

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 4:27 PM IST

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बुधवार को क्रांतिवीर केसरी सिंह बारहठ, प्रताप सिंह बारहठ व जोरावर सिंह बारहठ के पैनोरमा का राजस्व मंत्री रामलाल जाट की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जाट ने कहा कि बारहठ परिवार के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है और उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त होगा. समारोह में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सीईओ व शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा भी मौजूद रहे, जिन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बारहठ परिवार के पैनोरमा निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसका बुधवार को भूमि पूजन के साथ आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि चार करोड़ की लागत से बनने वाले इस पैनोरमा को देख युवा पीढ़ी क्रांतिवीर केसरी सिंह, जोरावर सिंह और प्रताप सिंह बारहठ के बलिदान और इतिहास के बारे में जानेगी.

कूट-कूट कर भरा था देशभक्ति का जज्बा -मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बारहठ परिवार के योगदान और बलिदान को कोई भूल नहीं सकता है. इन स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा से ही भारत सशक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि शाहपुरा के बारहठ परिवार में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा था. यह परिवार देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूदा. ऐसे में उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इसे भी पढ़ें -आजादी के सुपर हीरो: जोरावर सिंह ने वायसराय पर फेंका था बम, ऐसे अंडरग्राउंड हुए कि खोज नहीं पाए अंग्रेज

मंत्री जाट ने कहा कि प्रजातंत्र में हमारे देश ने एक अतुल्य शासन प्रणाली प्रस्तुत किया है. यहां विरोधियों के मुद्दों को भी आत्मसात करने की विलक्षण क्षमता है. वहीं, उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों व आम लोगों की भूमिका अग्रणी रही है. मंत्री ने बताया कि इस पैनोरमा में बारहठ परिवार के इतिहास, आंदोलन, देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुलाबपुरा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बीते छह सितंबर को पैनोरमा निर्माण के लिए शिलान्यास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details