भीलवाड़ा. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बुधवार को क्रांतिवीर केसरी सिंह बारहठ, प्रताप सिंह बारहठ व जोरावर सिंह बारहठ के पैनोरमा का राजस्व मंत्री रामलाल जाट की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जाट ने कहा कि बारहठ परिवार के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है और उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त होगा. समारोह में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सीईओ व शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा भी मौजूद रहे, जिन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बारहठ परिवार के पैनोरमा निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसका बुधवार को भूमि पूजन के साथ आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि चार करोड़ की लागत से बनने वाले इस पैनोरमा को देख युवा पीढ़ी क्रांतिवीर केसरी सिंह, जोरावर सिंह और प्रताप सिंह बारहठ के बलिदान और इतिहास के बारे में जानेगी.
कूट-कूट कर भरा था देशभक्ति का जज्बा -मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बारहठ परिवार के योगदान और बलिदान को कोई भूल नहीं सकता है. इन स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा से ही भारत सशक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि शाहपुरा के बारहठ परिवार में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा था. यह परिवार देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूदा. ऐसे में उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.