भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और अस्पताल अधिक्षक डॉक्टर अरूण गौड़ के साथ गुरुवार को वृद्धाश्रम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर भट्ट ने बुजुर्गों से अपील भी की वे चिकित्सकों के निर्देशानुसार अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाये रखें. इसके साथ ही चिकित्सकों की एक टीम ने सभी वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया. इसी दौरान भट्ट ने वृद्धा आश्रम में अनजान व्यक्तियों के प्रवेश पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया.
कलेक्टर भट्ट ने वृद्धा आश्रम में सभी वृद्धजनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी से हाथ नहीं मिलाना है और यहां आने वाले चिकित्सक से नियमित अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी है. वहीं महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव वृद्ध लोगों पर पड़ता है. इसके कारण जिला कलेक्टर स्वयं ही हमारे साथ यहां पहुंच गये.